Lesson -1
विराम चिन्ह (Punctuation Marks)
किसी भी बात को लिखते वक्त विराम का चिन्ह का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है। विराम चिन्हों के माध्यम से वाक्य के प्रकार व ठहराव ( pauses & Stops ) की जानकारी मिलती है। किसी के द्वारा कही गयी बात को सिर्फ लिख देने से यह पता नहीं चलता कि वह बात किस अंदाज में बोली गयी। विराम चिन्हों के माध्यम से यह पता चला जाता है कि वह वाक्य चौंकते हुए बोला गया या फिर कुछ पूछा गया या बताया गया। प्रयोग किये जाने वाले विराम चिन्हों को पढ़ते हैं।
Lesson – 1
- Question Mark क्वेश्चन मार्क ( ? ) – प्रश्नवाचक चिन्
- Who are you ? तुम कौन हो ?
- What is he doing ? वो क्या कर रहा है ?
Here click:- Article
- Exclamation Mark एक्सक्लेमेशन [मार्क] (!) विस्मयादि बोधक चिन्ह
यह चिन्ह ऐसे वाक्यो के अंत में प्रयोग किया जाता है जिनमें अचानक उत्पन्न हुई भावनाओं को व्यक्त किया जाये। अचानक हुई किसी घटना से मन की भावनाओं का व्यक्त होना जैसे खुशी या दुख प्रकट करना, नाराज़गी ज़ाहिर करना ।
- God bless you! भगवान आपको आशीर्वाद दे!
- Wow 😲! Wonderful! वाह ! गज़ब ! बहुत बढ़िया!
- By God’s grace भगवान की दया से!
- How sad ! How tragic ! कितने दुख की बात है!
- How dare he उसकी इतनी हिम्मत!
- Oh 😂 honey! , Oh dear ! ओह प्यारे !
- Terrible Mistake ! बहुत बड़ी ग़लती !
- Full Stop फुल स्टॉप (.) पूर्णविराम
फुल स्टॉप का प्रयोग किसी भी ऐसे वाक्य के अंत में किया जाता है जो न ही प्रश्नवाचक हो और न ही विस्मयादिबोधक वाक्य, बल्कि जिस वाक्य में पूर्णतः समाप्त हो। Full Stop लगते हैं।
- I am coming. मैं आ रहा हूं।
- Ram is a good boy. राम अच्छा लड़का है।
- Comma कौमा (, ) अल्प विराम
जब आपको किसी वाक्य को बोलते हुए बीच में ज़रा सा विराम देना हो तो कोमा का प्रयोग किया जाता है।
- Ram, come here. राम, यहां आओ।
- I have many friends such as Aman, Amit, sandeep etc. मेरे की दोस्त हैं जैसे अमन, अमित, संदीप आदि।
- He will come on Monday, 20 September. वह सोमवार, 20 सितम्बर को आयेगा।
- If he comes, best will not come. अगर वो आया तो मैं नहीं आऊंगा।
- Quotation mark कोटेशन मार्क
( “) – गुरु मे At the beginning
( ” )- अन्त में At the end
किसी की कही हुई बात को कोटेशन मार्क के अंदर लिख सकते है ।
- Ram sad, “I am best ”. राम ने कहा “मैं सबसे अच्छा हूँ ”
- Manager says, “Customer is very Important ”. मैनेजर कहते हैं। “कस्टमर बहुत महत्वपूर्ण हैं ”।
- Colon कोलन (:)
कोलन का प्रयोग अधिकतर तब किया जाता है जब आप व्यक्तियों, चीजों या जगहों आदि की सूची के बारे में बताते हैं।
- I met many people: Binita, Anjali, Kuldeep, Dimpal, and Seema. मैं कई लोगों से मिला जैसे कि बिनीता, अंजली, कुलदीप, डिम्पल, और सीमा।
- I have many things: books, pen, vegetable, sugar, rice etc. मेरे पास कोई चीज़ें हैं जैसे कि किताब,पैन, सब्जियां, चीनी, इत्यादि।
- Semicolon सेमीकोलन ( 😉 – अर्ध विराम
सेमीकोलन को समझने के लिए नीचे दिए गए उदाहरणों को देखें –
- Meeting was held on 25 October, 2008, 15th January, 2010 and 231 March, 2012. (Incorrect)
- Meeting was held on 25th October. 2008; 15th January, 2010 and 23 March, 2012. (Correct)
- Apostrophe अपोसट्रॉफी (’)
अपोसट्रॉफी। का प्रयोग प्रायः दो मौकों पर होता है –
- जब आप कहते हैं – राम का, किताब का, बच्चों का, मम्मी का आदि। इसे इंग्लिश में ( possession) पज़ेशन कहते हैं। राम का – Ram’s, किताब का – Book’s, बच्चों का – Children’s, मम्मी का – Mother’s
- दो शब्दों को एक बनाने के लिए। इन दो शब्दों में से एक शब्द सहायक क्रिया होनी चाहिए व दूसरा शब्द या तो सर्वनाम हो या “Not”
Does no (डज नॉट) Doesn’t ( डजन्ट)( डज़न)
Is not (इज नॉट) Isn’t (इजन्ट)(इज़न)
Do not (डू नॉट don’t (डोन्ट)
Has not (हैज़ नाट) Hasn’t (हैज़न्ट)(हैज़न)
I have (आइ हैव) I’ ve ( आइल)
You are (यू आर) You’re ( योर)
यहां पर “Does” , “is”, “do”, “have”, “are”, “has” सहायक क्रियाएं ( helping verbs) है और “T” व “you” सर्वनाम ( pronoun) हैं। सर्वनाम के बारे में हम आने वाले सर्वनाम चैप्टर में हम विस्तार से पढ़ें गए।
हफ्ते के सात दिन (Seven Days of a Week)
सोमवार – Monday मंडे
मंगलवार – Tuesday ट्यूज़डे ( वेडनसडे)
बुधवार – Wednesday वेन्ज़डे
बृहस्पतिवार – Thursday थर्ज़डे
शुक्रवार -. Friday फ्राइडे
शनिवार – Saturday सैटरडे
रविवार – Sunday संडे
साल के बारह महीने (Twelve Months of a year)
जनवरी – January जैन्युरी
फरवरी – February फेबररी
मार्च – March मार्च
अप्रैल – April एप्रिल
मई – May मे
जून – June जून
जुलाई – July जुलाय
अगस्त – August ऑगस्ट
सितम्बर – September सेप्टेम्बर
अक्टूबर – October ऑक्टोबर
नवम्बर – November नवैम्बर
दिसम्बर – December डिसेम्बर
अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Mukesh sir