Pronunciation Lesson – 3
सही उच्चारण के बिना किसी भी भाषा का महत्व कम हो जाता है। आप भले ही कितनी भी अच्छी इंगलिश लिखना बोलना सीख ले लेकिन सही उच्चारण के बिना आप हँसी का पात्र बन सकते हैं। इस चैप्टर के माध्यम से आप • अंग्रेजी शब्दों के उच्चारण की बारीकियों को समझ पायेंगे ।
There is no significance of a language without proper pronunciation. Irrespective of how good you are in Grammar or even how fluently you speak, incorrect pronunciation of words makes people laugh at you. This lesson will help you improve your pronunciation but not just by mere reading, we request you to listen to Audio lecture of this lesson very attentively.
Pronunciation Lesson – 3
जरूरी है कि हम जब भी किसी शब्द को बोलें तो उसे सही तरीके से बोलें। गलत तरीके से बोलने पर उसका अर्थ बदल जाता है।
Always pronounce a word properly or else the tails of the word can change.
एक शब्द है Cheek, जिसका मतलब है “गाल”। इसे बोलेंगे “चीक” पर अगर आपने बोला “चिक” तो चिक(chick) मतलब “मुर्गी का बच्चा”। छोटी इ या बड़ी ई से ही काफी फर्क पड़ जाता है। ठीक इसी तरह एक शब्द है Sleep, जिसका मतलब है “सोना”। इसे बोलेंगे स्लीप पर अगर आपने बोला स्लिप तो स्लिप (ship) मतलब फिसलना। चैप्टर की ऑडियो आपको दी गयी है। उसे सुनकर आप इस चैप्टर को और बेहतर समझ पायेंगे।
एक बात और, पहले तो ये जानिए कि “Pronunciation” का सही उच्चारण “प्रननसिएशन” न कि “प्रनाउनसिएशन” । “लोग अक्सर गलती करते हैं। हाँ ये बात सही है कि “Pronounce” का सही उच्चारण “प्रनाउन्स” है “प्रनन्स” नहीं।
Let you check:- pronunciation video
कोई भी परफैक्ट होने का दावा नहीं कर सकता पर हम परफेक्शन के बहुत करीब सो जा सकते हैं न तो आइए प्रयास करें।
सबसे पहले जानिए अंग्रेजी व हिन्दी के स्वर व व्यंजन के बारे में। First of all, Let’s have a look at vowels and consonants of English & Hindi language.
अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 वर्ण होते हैं- There are 26 letters in English Alphabet –
A B C D E
ए बी सी डी ई
F G H I J
ऐफ जी एच आई जे
K L M N O
के ऐल ऐम ऐन ओ
P Q R S T
पी क्यू आर एस टी
U V W X Y
यू वी डब्ल्यू ऐक्स वाय
Z
जै़ड
अंग्रेजी वर्णमाला के इन 26 वर्णों को दो प्रकारों में बाँटा गया है स्वर (vowel) व व्यंजन (consonant)
Vowels (स्वर) : There are 5 vowels. (5 स्वर होते हैं) – A, E, I, O, U
Consonants (व्यंजन) : 21 are consonants. (बाकी बचे 21 व्यंजन कहलाते हैं) – b, c, d, f, g, h, j, k, l, m, n, p, q, r, s, t, v. w, x, y, Z
स्वर ( Vowels) –
अ आ इ ई उ ऊ
A AA E/I EE U/O OO/U
ए ऐ ओ औ अं अ:
E/AI AI O AU/OU ANG AH
व्यंजन ( Consonants )
क ख ग घ ड़
Ka Kha Ga Gha NGa
च छ ज झ ञ
Cha Chha Ja Jha Yan
ट ठ ड ढ ण
Ta Tha Da Dha Ana
त थ द ध न
Ta Tha Da Dha Na
प फ ब भ म
Pa Pha Ba Bha Ma
य र ल व श
Ya Ra La Va Sha
ष स ह क्ष त्र
Sha Sa Ha Ksha Tra
ज्ञ
Gya
प्रायः किसी भी शब्द का उच्चारण उस शब्द में आने वाले स्वर से निर्धारित होता है। हालांकि अपवाद हर जगह हैं लेकिन जब आप किसी भाषा को सीखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते जाते हैं तो खुद में खुद आप इन अपवादों को जानने लगते हैं। स्वरों का रोल अहम होने की वजह से हम शुरुआत स्वरा के उच्चारण से करते हैं उसके बाद कुछ ऐसे व्यजनों के उच्चारण को समझेग जिनके बिना अंग्रेजी भाषा को सही तरीके से बोलना नामुमकिन है।
Pronunciation Lesson – 3
Often, pronunciation of a word depends on the sound of the vowel in the word itself. Exceptions are certainly there, but when you keep learning a language, you come to know such exceptions yourselves. Since the vowels are the base of pronunciation, we start with vowels first; however, we’ll cover those consonants too, without knowing their pronunciation, it is next to impossible to pronounce correctly.
अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Mukesh sir