किसी भी बात को लिखते वक्त विराम का चिन्ह का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है। विराम चिन्हों के माध्यम से वाक्य के प्रकार व ठहराव ( pauses & Stops ) की जानकारी मिलती है। किसी के द्वारा कही गयी बात को सिर्फ लिख देने से यह पता नहीं चलता कि वह बात किस अंदाज में बोली गयी। विराम चिन्हों के माध्यम से यह पता चला जाता है कि वह वाक्य चौंकते हुए बोला गया या फिर कुछ पूछा गया या बताया गया। प्रयोग किये जाने वाले विराम चिन्हों को पढ़ते हैं।
Exclamation Mark एक्सक्लेमेशन [मार्क] (!) विस्मयादि बोधक चिन्ह
यह चिन्ह ऐसे वाक्यो के अंत में प्रयोग किया जाता है जिनमें अचानक उत्पन्न हुई भावनाओं को व्यक्त किया जाये। अचानक हुई किसी घटना से मन की भावनाओं का व्यक्त होना जैसे खुशी या दुख प्रकट करना, नाराज़गी ज़ाहिर करना ।
God bless you! भगवान आपको आशीर्वाद दे!
Wow 😲! Wonderful! वाह ! गज़ब ! बहुत बढ़िया!
By God’s grace भगवान की दया से!
How sad ! How tragic ! कितने दुख की बात है!
How dare he उसकी इतनी हिम्मत!
Oh 😂 honey! , Oh dear ! ओह प्यारे !
Terrible Mistake ! बहुत बड़ी ग़लती !
Full Stop फुल स्टॉप (.) पूर्णविराम
फुल स्टॉप का प्रयोग किसी भी ऐसे वाक्य के अंत में किया जाता है जो न ही प्रश्नवाचक हो और न ही विस्मयादिबोधक वाक्य, बल्कि जिस वाक्य में पूर्णतः समाप्त हो। Full Stop लगते हैं।
I am coming. मैं आ रहा हूं।
Ram is a good boy. राम अच्छा लड़का है।
Comma कौमा (, ) अल्प विराम
जब आपको किसी वाक्य को बोलते हुए बीच में ज़रा सा विराम देना हो तो कोमा का प्रयोग किया जाता है।
Ram, come here. राम, यहां आओ।
I have many friends such as Aman, Amit, sandeep etc. मेरे की दोस्त हैं जैसे अमन, अमित, संदीप आदि।
He will come on Monday, 20 September. वह सोमवार, 20 सितम्बर को आयेगा।
If he comes, best will not come. अगर वो आया तो मैं नहीं आऊंगा।
Quotation mark कोटेशन मार्क
( “) – गुरु मे At the beginning
( ” )- अन्त में At the end
किसी की कही हुई बात को कोटेशन मार्क के अंदर लिख सकते है ।
Ram sad, “I am best ”. राम ने कहा “मैं सबसे अच्छा हूँ ”
Manager says, “Customer is very Important ”. मैनेजर कहते हैं। “कस्टमर बहुत महत्वपूर्ण हैं ”।
Colon कोलन (:)
कोलन का प्रयोग अधिकतर तब किया जाता है जब आप व्यक्तियों, चीजों या जगहों आदि की सूची के बारे में बताते हैं।
I met many people: Binita, Anjali, Kuldeep, Dimpal, and Seema. मैं कई लोगों से मिला जैसे कि बिनीता, अंजली, कुलदीप, डिम्पल, और सीमा।
I have many things: books, pen, vegetable, sugar, rice etc. मेरे पास कोई चीज़ें हैं जैसे कि किताब,पैन, सब्जियां, चीनी, इत्यादि।
Semicolon सेमीकोलन ( 😉 – अर्ध विराम
सेमीकोलन को समझने के लिए नीचे दिए गए उदाहरणों को देखें –
Meeting was held on 25 October, 2008, 15th January, 2010 and 231 March, 2012. (Incorrect)
Meeting was held on 25th October. 2008; 15th January, 2010 and 23 March, 2012. (Correct)
Apostrophe अपोसट्रॉफी (’)
अपोसट्रॉफी। का प्रयोग प्रायः दो मौकों पर होता है –
जब आप कहते हैं – राम का, किताब का, बच्चों का, मम्मी का आदि। इसे इंग्लिश में ( possession) पज़ेशन कहते हैं। राम का – Ram’s, किताब का – Book’s, बच्चों का – Children’s, मम्मी का – Mother’s
दो शब्दों को एक बनाने के लिए। इन दो शब्दों में से एक शब्द सहायक क्रिया होनी चाहिए व दूसरा शब्द या तो सर्वनाम हो या “Not”
यहां पर “Does” , “is”, “do”, “have”, “are”, “has” सहायक क्रियाएं ( helping verbs) है और “T” व “you” सर्वनाम ( pronoun) हैं। सर्वनाम के बारे में हम आने वाले सर्वनाम चैप्टर में हम विस्तार से पढ़ें गए।
हफ्ते के सात दिन (Seven Days of a Week)
सोमवार – Monday मंडे
मंगलवार – Tuesday ट्यूज़डे ( वेडनसडे)
बुधवार – Wednesday वेन्ज़डे
बृहस्पतिवार – Thursday थर्ज़डे
शुक्रवार -. Friday फ्राइडे
शनिवार – Saturday सैटरडे
रविवार – Sunday संडे
साल के बारह महीने (Twelve Months of a year)
जनवरी – January जैन्युरी
फरवरी – February फेबररी
मार्च – March मार्च
अप्रैल – April एप्रिल
मई – May मे
जून – June जून
जुलाई – July जुलाय
अगस्त – August ऑगस्ट
सितम्बर – September सेप्टेम्बर
अक्टूबर – October ऑक्टोबर
नवम्बर – November नवैम्बर
दिसम्बर – December डिसेम्बर
अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Mukesh sir
आपसे हमारा पहला प्रश्न है कि अंग्रेजी में कितने Alphabet उम्मीद है कि आपमें से कई कहेंगे 25 यह नही उत्तर नहीं है। सही उत्तर में एक (one ). Alphabet तो केवल एक अन्य (word) है जिसका साल होता है वर्णमाला।। Alphabet (मला तो एक ही है 25 तो अक्षर / वर्ण (Tenters) होता है।
Our first question to you is “How many alphabets are there in English?” Most of you would answer “26”. Not really! The correct answer is 1. Why so???? You must wonder!! Alphabet is just a name given to the group of all the Letters in a language; comprising vowels & consonants.
Letters form a word. अक्षरों से मिलकर शब्द बनता है।
Words form a sentence. शब्दों से मिलकर बनता है।
Sentences form a paragraph. वाक्यों से मिलकर पैराग्राफ बनता है।
Example:- “Mojih is a good guy. He is my best friend. I love him a lot.”
ऊपर दिये गये पैराग्राफ में तीन वाक्य है There are 3 sentences in above paragraph –
(1) Mojib is a good guy. (2) He is my best friend. (3) I love him a lot.
15 शब्द और 43 अक्षर है। There are 15 words and 43 letters.
Mojib Good is Friend Him
Is Guy My I A
A He Best Love lot
अभिवादन (Greeting)
अभिवादन का तरीका इस बात पर निर्भर करता है कि जिस व्यक्ति का आप अभिवादन करना चाहते हैं वो आपसे उम्र में रिश्त में या फिर ओहदे में बड़ा है, छोटा है या फिर हम यानि समान उम्र का है।
Choosing words while Greeting someone depends on the age, relation and position of the person whom you need to greet at time.
कस्तर अपने से बड़े व जिनसे आप ज्यादा तमीज से पेश आते है जैसे मुहल्ले के कोइ अंकल आंटी ऑफिस में बास या कोई सीनियर उनके साथ आपको समय के अनुसार निम्नलिखित का प्रयोग करना चाहिए
सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक Good Marning (मिलन पर)
Bye / Take care / See you / Have a nice day (विदा लेने पर
दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक Good Afternoon (मिलन: पर)
Bye/Take care/See you/Have a nice day (ft)
शाम 5 बजे से सोने तक- Good Evening (मिलने पर
Good Night / Take care / Bye / See you (दिया जैने पर)
मान लीजिए आप रात के 8 बजे किसी से मिले तो मिला अंत क्या कहेंगे? मे मत सोचिए कि अंग्रेश हो गया है तो आ Good night कहेंगे। जैसा बताया गया है कि रात का कर भी अगर अभिवादन करना पड़े तो मिलने पर Good Evening ही कहना होगा और बिंदा लेने पर Good Night का सबसे बेहतर विकल्प है। हो. अगर आप अपने किसी दोस्त या भाई-बहन या फिर कोई लाग जिसके साथ आप बहुत frank हो या फिर आप उम्र में यासह (position) में छोटा कोई से मिले तो आप Hi. Hello का प्रयोग भी कर सकते हैं।
Basically, if you need to be formal with someone whom you greet, you can use Good Morning / Good Afternoon / Good Evening. however in informal/casual meet, you can [certainly use “Hi”, “Hello” etc.”
शिष्टाचार (Manners)
असे हिष्टाचार को दिखाने के लिए निम्नलिखित का बेहद ध्यान रखें- To show your good manners, keep in mind-
आप किसी से कुछ माँग रहे हों तो “Please”, “Kindly” जैसे शब्दों का प्रयोग करिए। If you are asking someone for something, use “Please”. “Kindly” sort of words.
आपको कुछ दिया गया या आपकी किसी बात को महत्व दिया गया तो Thank you” कहना मत भूलिए। On receiving something from someone, don’t forget to say “Thank you”. “Thank you” is more formal than “Thanks”)
अगर कोई आपका धन्यवाद करे तो कहे “Welcome” या “Mention not” या “My pleasure” या “It’s ok” आदि। If someone thanks you for something, you can say: “Welcome”, “Mention not”. “My pleasure”, “It’s ok”, “It’s alright” etc.
धान आप किसी से फोन पर बात कर रहे हो और कोई बात या शब्द आप सुन नहीं पाये तो कुछ इस तरह क *1 beg your pardon” या “I am sorry” या “I didn’t get it” या “Excuse meसे सकते हैं “Will you please repeat, I didn’t get you” आदि। While talking over the phone, if you couldn’t hear something, you can say “I beg your pardon” or “I am sorry” or “I didn’t get it” or “Excuse me” or you may politely say “Will you please repeat. I didn’t get you” ete. 5. आप किसी महिला या किसी अपने से बड़े को या किसी बुजुर्ग को रास्ता देते वक्त After you” इसका अर्थ है कि आप कहना चाहते है पहले आप फिर मैं। While giving a way/path to a lady, someone older/elder or elderly person: politely say “After you”. It simply implies that you respect that person and gives him/her more importance than yourself.
समय कितना हुआ (What is the time?)
आइए कि अगर कोई आपसे पूछ कि “कितने बजे हैं?” तो इंग्लिश में कैसे बताएंगे। हिन्दी में आप कुछ इस तरह कहते हैं – पांच बजे हैं” या “पांच बजकर दस मिनट” या “सवा दो ” ” साढ़े तीन”आदि।
2 बजे को कहेंगे – 2o’clock
11 बजे को कहेंगे – 11 o’clock
8 बजे को कहेंगे – 8 o’clock
“इतने इतने मिनट का फॉर्मुला है [ मिनट + past + घण्टा ]
अगर आपको कहना है “पांच बजकर दस मिनट” हुए हैं। सोचिए मिनट कितने हुए हैं फॉर्मूले के अनुसार आप कहेंगे 10 past 5. – 10 और घंटे कितने हुए हैं-
अगर “आठ बजकर बीस मिनट हुए हैं। वो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे –
20 past 8
अगर “सात बजकर पच्चीस मिनट” हुए हैं। तो फार्मुले के अनुसार आप कहेंगे
25 past 7.
अगर “दो बजकर बाईस मिनट” हुए हैं। तो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे –
22 past 2.
अगर “पाँच बजकर छः मिनट हुए हैं। तो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे –
6 past 5.
“इतने बजने में इतने मिनट” का फॉर्मुला है मिनट + to + घण्टा }
अगर आपको कहना है “पाँच बजने में दस मिनट” है। सोचिए मिनट कितने बचे हैं – 10 और कौन सा घंटा होने 5. तो फॉर्मूले के अनुसार आप कहेंगे 10 to 5.
अगर “आठ बजने में बीस मिनट” है तो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे – 20 to 8
अगर “दो बजने में बारह मिनट” हैं। तो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे – 12to 2
अगर “ग्यारह बजने में बारह मिनट” हैं तो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे – 12 to 11
अगर “तीन बजने मे पाँच मिनट” है तो फॉर्मुले के अनुसार आप कहेंगे – 5 to 3
नोट – 1 घंटे में 60 मिनट होते हैं। 60 मिनट का आधा 30 मिनट होता है इसलिए 30 मिनट को हाफ (half) कहते हैं. और 30 मिनट का भी आधा 15 मिनट होता है इसलिए 15 मिनट को क्वाटर (quarter) कहते हैं समझिए
जैसा कि आपने पढ़ा
अगर “आठ बजकर पन्द्रह मिनट” यानि “रावा आठ” हुए हैं। तो फार्मुले के अनुसार आप कहेंगे। –
15 past 8 (फिफ्टीन पास्ट एट)
यहाँ पर 15 (फिफ्टीन) की जगह आप क्वाटर का प्रयोग कर सकते है और कह सकते है – Quarter past 8 (क्वाटर पास्ट एट
इसी तरह
अगर “आठ बजने में पन्द्रह मिनट” यानि “पौने आ हुए हैं। तो फॉर्मूले के अनुसार आम कहेंगे
15 to 8. (फिफ्टीन टु एट)
यहाँ पर 15 की जगह आप क्वाटर का प्रयोग कर सकते हैं और कह सकते हैं Quarter to 8 (क्वाटर एट)
ठीक इसी तरह
अगर “आठ बजकर तीस मिनट यानि साठे आट हुए है तो फॉर्मुल के अनुसार आप कहेंगे
30 past 8. (थर्टी फस्ट एट)
यहाँ पर 30 (घटी) की जगह आप हाफ का प्रयोग कर सकते हैं और कह सकते है
Half past 8 (थर्टी पास्ट एट)
अगर कॉन्सेप्ट को पढ़कर समझने में जरा भी दिक्कत आ रही हो तो घबराइए नहीं, नीचे दिये गये उदाहरण समझने का प्रयत्न करें।
आइए देखें कुछ उदाहरण-
11 बजे 5 बजे 7 बजे 11 बजकर बीस मिनट 1 बजने में सात मिनट 2 बजकर तीस मिनट
11 o’clock
5 o’clock
7 o’clock
20 past 11
7 to 1 Half past 2 या Half to 3
(क्योंकि 2 बजकर तीस मिनट को 3 बजने में तीस मिनट भी तो कह सकते है।) –
15 past 8
10 to 10
Quarter to 5
Half past 10
-Half past 2
सवा आठ 10 बजने में 10 मिनट पौने 5 साढ़े 10 ढाई बजे
संख्याएँ व उनके उच्चारण (Numerals & their Pronunciations)